
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खातोपुर के पास नेशनल हाईवे-31 पर हुआ।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक निवासी चंदन महतो के बेटे अभिषेक कुमार की शादी थी। बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी। शादी समारोह के बाद देर रात सभी बाराती स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 4 बजे खातोपुर के पास अचानक गाड़ी का टायर पंचर हो गया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में इन चार लोगों की हुई मौत
हादसे में 19 वर्षीय अंकित कुमार, उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का बेटा सौरभ कुमार (19) और जगदीश पंडित का बेटा कृष्ण कुमार (18) की मौत हो गई। वहीं अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने से हुआ हादसा
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हादसे के पीछे गाड़ी की तेज रफ्तार मुख्य कारण हो सकती है। स्कॉर्पियो करीब 90 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी। टायर पंचर होने के बाद संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों में से एक ने बताया कि रात 2 बजे वे बारात से निकले थे, ऐसे में ड्राइवर को झपकी आ गई थी और हादसा हो गया।