ताजा खबरराष्ट्रीय

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग : 4 की मौत, कुछ दिन पहले गार्ड रूम से गायब हुई थी इंसास राइफल; आर्मी करेगी जांच

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के करीब 04: 35 बजे फायरिंग हुई। आर्मी ने बताया कि बठिंडा में हुए इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है। मिलिट्री स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,फायरिंग ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई। इसमें 4 जवानों की मौत हो गई।

कुछ दिन पहले इंसास राइफल हुई थी गायब

जानकारी के मुताबिक, मेस में सुबह तड़के 4:30 बजे फायरिंग की गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर शूटर मौके से भाग गया। फायरिंग के कुछ दिन पहले गार्ड रूम एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे। आशंका जताई जा रही है कि, इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल किया गया होगा। शूटर सिविल ड्रेस में था, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

फायरिंग में मारे गए चारों जवान मीडियम रेजीमेंट के थे। वहीं कैंट में कई परिवार भी रहते हैं, ऐसे में सभी को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है। आर्मी की टीमें इस मामले की जांच करेंगी।

पुलिस को कैंट के अंदर जाने की अनुमति नहीं

मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग पर बठिंडा एसएसपी ने कहा कि, यह आतंकवादी हमला नहीं है। फिलहाल पुलिस को भी कैंट के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। लोगों के कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button