ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में लगे ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ के पोस्टर, दूसरे बैनर में लिखा- एक रहेंगे तो नेक रहेंगे… CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर इन दिनों सियासी हंगामा जारी है। इस बीच राजधानी भोपाल में मिंटो हॉल के बाहर लगाए गए पोस्टरों ने हलचल मचा दी। इन पोस्टरों पर लिखा था “वक्फ बोर्ड हटाओ, भारत बचाओ”, लेकिन इसमें किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एक और पोस्टर यहां चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.. और बंटेंगे तो कटेंगे का नारा…लिखा हुआ है।

देखें वीडियो…

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पोस्टरों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि शनिवार दोपहर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टर किसने लगाए, यह पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। इसके लिए थाने की दो टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज से पोस्टर लगाने वालों की पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टर को हटा दिया गया है।

इस तरह के पोस्टर प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह मामला किसी संगठन से जुड़ा हुआ नहीं दिखा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन सतर्क है।

देखें वीडियो…

मिंटो हॉल के बाहर लगा एक और पोस्टर

राजधानी के मिंटो हॉल के पास ‘वक्फ बोर्ड हटाओ, भारत बचाओ’ के पोस्टरों के बाद अब एक और पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर पर लिखा- ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे… बटेंगे तो कटेंगे… बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए।’ ये यह नया पोस्टर भी मिंटो हॉल के बाहर लगाया गया है। खास बात यह है कि इस पोस्टर पर भी किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं है। हालांकि इस पोस्टर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिंदू संगठनों ने इन पोस्टर्स को लगाने का दावा किया है।

पोस्टर का बढ़ता विवाद

मिंटो हॉल के बाहर पोस्टर लगाने की घटनाओं पर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पहले ‘वक्फ बोर्ड हटाओ, भारत बचाओ’ के पोस्टरों ने विवाद खड़ा किया था। इसके बाद अब इस नए पोस्टर ने मामला और गरमा दिया है। दोनों पोस्टरों के संदेश भले ही अलग हों, लेकिन यह स्पष्ट है कि ये नए राजनीतिक का केंद्र बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- डीजीपी सुधीर सक्सेना को भव्य विदाई, कैलाश मकवाना ने संभाला पदभार, पुलिस की टुकड़ियों ने परेड कर दी विदाई

संबंधित खबरें...

Back to top button