
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के उत्तर कश्मीर स्थित बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई।
यह पिछले दो दिनों में चौथी मुठभेड़ है, जिससे घाटी में लगातार तनाव बना हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और स्थानीय लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
पाकिस्तानी फायरिंग का भारत ने दिया करारा जवाब
इसी दिन सुबह, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी (LoC) के कुछ इलाकों में फायरिंग की। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना पूरी तरह सतर्क है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रख रही है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। हमले के बाद 48 घंटे के भीतर यह चौथी मुठभेड़ है। साथ ही, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं-
भारत के 5 बड़े फैसले
सिंधु जल संधि स्थगित – 1960 की यह संधि अब पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद रोकने तक निलंबित रहेगी।
अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद – वैध दस्तावेज के साथ जो लोग पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई तक लौटना होगा।
SAARC वीजा योजना रद्द – पाक नागरिकों को अब इस योजना के तहत भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पाक उच्चायोग के स्टाफ में कटौती – भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर निष्कासन का आदेश दिया।
हाई कमीशन स्टाफ घटाकर 30 किया – दोनों देशों के हाई कमीशन में स्टाफ घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया है।
पाकिस्तान ने भी लिए जवाबी फैसले
भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने भी एक के बाद एक कड़े फैसले लिए हैं। उप प्रधानमंत्री इशाक डार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत सिंधु जल संधि को एकतरफा नहीं खत्म कर सकता। अगर भारत ने पानी रोकने की कोशिश की तो इसे युद्ध माना जाएगा।
पाकिस्तान के जवाबी फैसले
- भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल।
- SAARC वीजा योजना रद्द, सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट।
- भारतीय राजनयिकों को निष्कासित किया गया, स्टाफ की संख्या 30 की गई।
- पाकिस्तानी एयरस्पेस भारतीय उड़ानों के लिए बंद।
- भारत के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां स्थगित, तीसरे देश के माध्यम से व्यापार भी बंद।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में दहशत
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में टूरिज्म पर गहरा असर पड़ा है। गुरुवार (24 अप्रैल) को श्रीनगर एयरपोर्ट से 10,090 लोग लौट गए। इसके अलावा, अटारी चेक पोस्ट से 28 पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान लौटे और 105 भारतीय वापस आए।
‘आक्रमण’ युद्धाभ्यास और INS सूरत की मिसाइल टेस्टिंग
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार से ‘आक्रमण’ नामक युद्धाभ्यास शुरू किया है, जिसमें राफेल स्क्वॉड्रन शामिल हैं। यह युद्धाभ्यास मैदानों और पहाड़ों में तेजी से कार्रवाई के लिए किया जा रहा है।
इसी दौरान INS सूरत से भी मिसाइल परीक्षण किया गया, जिसमें समुद्र में तैर रहे एक टारगेट को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।
आतंकियों ने इन हथियारों का किया इस्तेमाल
पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों ने M4 कार्बाइन और AK-47 राइफल का इस्तेमाल किया था। वे सेना जैसी कैमोफ्लाज ड्रेस पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों को हटाकर बाकी लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। वहीं सेना ने आतंकी आसिफ शेख का घर भी ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया है।
एक्शन मोड में PM मोदी और जनरल द्विवेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सख्त संदेश देते हुए कहा, “अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।”
वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी घाटी का दौरा कर रहे हैं, जहां वे टॉप कमांडर्स से सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
विपक्ष ने भी जताई एकजुटता
गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार के फैसलों का समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि, “सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में कहा है कि देशहित में वे सरकार के साथ हैं।”