
रियाद। कट्टर इस्लामी नियमों के लिए मशहूर सऊदी अरब अब अपने सख्त शराबबंदी कानूनों में ढील देने की तैयारी में है। देश की सरकार ने संकेत दिए हैं कि 2026 से एक नया लाइसेंसिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसके तहत 600 पर्यटक स्थलों पर शराब की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। यह कदम खासतौर पर 2030 में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो और 2034 के फुटबॉल वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।
MBS की अगुवाई में हुए कई बदलाव
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के अगुवाई में देश में कई ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। उन्होंने महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति दी, दशकों बाद सिनेमाघर फिर से खोले और संगीत समारोहों की इजाजत दी। अब शराब के सीमित इस्तेमाल की अनुमति देने की योजना भी इसी आधुनिकरण के क्रम का हिस्सा है।
क्या है प्रस्तावित शराब नीति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2026 से लागू होने वाले नए कानूनों के तहत शराब केवल विशेष लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही बेची जाएगी, जैसे कि 5-स्टार होटल, लग्जरी रिसॉर्ट्स और विशेष विदेशी इलाकों में। यहां केवल हल्के अल्कोहल वाले पेय, जैसे बीयर और वाइन ही मिल सकेंगे। 20% से अधिक अल्कोहल वाले पेय अभी भी प्रतिबंधित रहेंगे।
क्यों जरूरी हुआ यह फैसला
सऊदी सरकार का मानना है कि इस कदम से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और देश दुबई, कतर और बहरीन जैसे प्रतिस्पर्धी पर्यटन स्थलों के समकक्ष आ सकेगा। सरकार की रणनीति है कि वे अपने इस्लामिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखते हुए वैश्विक स्तर पर खुलापन दिखाएं।
सऊदी में चलता है शरिया कानून
1932 में सऊदी अरब के गठन के बाद से ही शराब पर इस्लामी शरिया कानूनों के आधार पर प्रतिबंध लगा हुआ है। 1952 में इसे लेकर कठोर दंड प्रणाली लागू की गई, जिसमें शराब पीने, बेचने या तस्करी करने पर कोड़े मारने, जेल, भारी जुर्माने या विदेशी नागरिकों को निर्वासित करने जैसी सजाएं दी जाती रही हैं। कुरान में शराब को हराम बताया गया है क्योंकि इसे सामाजिक और नैतिक पतन का कारण माना गया है।
मक्का और मदीना में रहेगा पूरी तरह बैन
सऊदी अरब के दो प्रमुख पवित्र शहर मक्का और मदीना में शराब पर बैन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। वहां शराब रखने या पीने पर पहले जैसी ही सख्ती बरती जाएगी।
2024 में खुली पहली शराब की दुकान
सऊदी सरकार ने 2024 में पहली बार रियाद के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में शराब की दुकान खोली थी, जो केवल गैर-मुस्लिम विदेशी राजनयिकों के लिए है। वहां ग्राहकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से शराब खरीदने की अनुमति दी गई है और मोबाइल फोन अंदर ले जाने पर पाबंदी है।
वर्ल्ड एक्सपो 2030 सऊदी में होगा आयोजित
2030 में वर्ल्ड एक्सपो पहली बार सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 1 अक्टूबर 2030 से 31 मार्च 2031 तक चलेगा। वर्ल्ड एक्सपो एक वैश्विक मंच होता है जहां देश, कंपनियां और संगठन अपने उत्पाद, तकनीक, विचार और संस्कृति दुनिया को दिखाते हैं।
आम नागरिकों के लिए नहीं मिलेगी छूट
हालांकि शराब नीति में ढील दी जा रही है, लेकिन यह आम सऊदी नागरिकों के लिए नहीं होगी। घरेलू इस्तेमाल, स्थानीय दुकानों या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या रखना अब भी गैरकानूनी रहेगा। यह छूट सिर्फ विदेशी पर्यटकों और विशेष पर्यटक स्थलों तक ही सीमित रहेगी।
ये भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मुंह पकड़कर धकेला, VIDEO वायरल, इमैनुएल मैक्रों बोले- यह बस हल्का-फुल्का मजाक था