ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई के ईडी दफ्तर में लगी भीषण आग : कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में है ऑफिस, कोई हताहत नहीं

मुंबई। दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दफ्तर भी है। अच्छी बात यह रही कि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रात ढाई बजे मिली आग की सूचना

फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना रविवार रात करीब 2:31 बजे मिली। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। सुबह 3:30 बजे आग को लेवल-2 घोषित कर दिया गया, जिसे गंभीर आग की श्रेणी में गिना जाता है।

चौथी मंजिल तक पहुंची आग

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही। दमकल विभाग ने आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वॉटर टावर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन मौके पर तैनात किया था। इसके साथ ही 108 सेवा से एक एम्बुलेंस भी मौजूद रही।

आग के कारणों का पता नहीं चला

अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। ईडी के इस दफ्तर में कई बड़े राजनेताओं और कारोबारियों से जुड़े जांच दस्तावेज रखे हुए हैं, जिससे आग लगने की घटना और भी गंभीर मानी जा रही है।

कई अन्य सरकारी दफ्तर भी प्रभावित

कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में ईडी के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं। आग लगने के बाद से बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से धुआं उठता देखा गया। कई घंटों तक दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा रहा।

ये भी पढ़ें- गौरी, शाहीन, गजनवी… और 130 परमाणु बम तैयार हैं, भारत को पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दी धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button