
एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ काफी चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें मिले 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 15% सालाना ब्याज भी जोड़ा और थोड़ा और पैसा भी दिया।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि परेश रावल की कुल फीस 15 करोड़ रुपए तय की गई थी। उन्हें 11 लाख रुपए एडवांस में दिए गए थे और बाकी रकम फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद देने की शर्त थी। परेश रावल को इस शर्त से आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
शूटिंग में देरी से भी नाराज थे परेश रावल
सूत्रों के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग अगले साल शुरू होनी थी, जिससे फिल्म की रिलीज 2026 के अंत या 2027 तक टल सकती थी। यानी परेश रावल को अपनी पूरी फीस पाने के लिए करीब दो साल तक इंतजार करना पड़ता। इसी वजह से उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया।
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने भेजा लीगल नोटिस
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने बताया कि फिल्म पर पहले ही काफी पैसा खर्च हो चुका है। परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से पूरी टीम को बड़ा झटका लगा है।
पूजा तिडके ने कहा, “परेश जी ने पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर चुके थे। फिल्म का लगभग साढ़े तीन मिनट का हिस्सा शूट भी हो चुका था। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नोटिस भेजकर बताया कि अब वो फिल्म से जुड़ना नहीं चाहते।”
जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया गया
पूजा तिडके ने यह भी बताया कि परेश रावल को लीगल नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम, कलाकारों, शूटिंग और प्लानिंग में काफी पैसा और मेहनत लगी है। अब सबको नुकसान हो रहा है।
वकील ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मामला बातचीत से सुलझ जाएगा, लेकिन अगर जवाब नहीं मिला तो हमें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा।”