ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीजफायर उल्लंघन पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ है, बिगड़ैल औलाद कभी नहीं सुधरेगी

छतरपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पाकिस्तान को “बिगड़ैल औलाद” करार देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब भारत को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेना चाहिए।

पाकिस्तान की नीयत में खोट है

रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर में मोटे महावीर मंदिर में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ और भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह कभी नहीं सुधरेगा। कुत्ते की पूंछ में पुगरिया कितनी भी डालो, लेकिन वह हमेशा टेढ़ी ही निकलती है। वही हाल पाकिस्तान का है। वह बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई अनिवार्य हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह अब स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान की नीयत में खोट है और वह कभी भी शांति नहीं चाहता। ऐसे देश से निपटने के लिए अब केवल बातचीत से काम नहीं चलेगा, ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

पीओके को भारत में मिलाने का सबसे अच्छा मौका

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का जिक्र करते हुए कहा कि देश के पास अब पीओके को भारत में मिलाने का यह सबसे सही समय है। सिर्फ मिसाइलें दागने से काम नहीं चलेगा, पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का माकूल जवाब भी देना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे मुल्क को “लातों के भूत” ही समझ आते हैं। बार-बार के सीजफायर उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहा है, जो खुद की कमजोरी छुपाने के लिए दूसरों पर हमला करता है।

ट्रंप के ऐलान के बाद भी पाक की हरकत

गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की थी। लेकिन इसके मात्र तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर और सीमा पार कई इलाकों में गोलीबारी की गई, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button