अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Ram Mandir : विदेशों में भी दिख रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम, अमेरिका में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स, इस देश की सरकार हिंदुओं को देगी 2 घंटे का ब्रेक

इंटरनेशनल डेस्क। अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब देश के साथ ही विदेशों में भी देखने को मिल रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर अमेरिका में जगह-जगह 40 होर्डिंग लगे हैं। कई जगहों पर रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं मॉरीशस सरकार ने भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा फ्रांस में भी 22 जनवरी को एक यात्रा का आयोजन किया गया है। आइए जानते हैं इस विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में।

अमेरिका में लगे होर्डिंग, कार रैली का भी आयोजन

22 जनवरी के दिन को भव्य बनाने के लिए अमेरिका में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। अमेरिका के कई इलाकों में भगवान राम और भव्य मंदिर के विशाल होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग विश्व हिंदू परिषद की अमेरिका इकाई ने 10 राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगाए हैं। अब तक 40 होर्डिंग लगाए जा चुके हैं और आगे भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कार रैली का भी आयोजन किया गया है।

एरिजोना और मिजूरी में खास समारोह

अमेरिका के टेक्सास, इलिनॉय, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और जॉर्जिया समेत कई राज्यों में होर्डिंग के जरिए बताया गया है कि 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा है। साथ ही, एरिजोना और मिजूरी में भी 15 जनवरी से खास समारोह का आयोजन किया जाएगा।

मॉरीशस में स्पेशल ब्रेक

विदेशों में रहने वाले भारतीय भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्सुक है। इस दौरान राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर मॉरीशस सरकार ने भी स्पेशल ब्रेक की घोषणा की है। देश की सरकार ने मॉरीशस में काम करने वाले हिंदुओं के लिए 22 जनवरी को दो घंटे की अवकाश की घोषणा की है। ताकि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें।

एफिल टॉवर पर भी दिखेगी धूम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पेरिस में रहने वाले एक हिंदू ने राम रथ यात्रा के बारे में डिटेल शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “21 जनवरी 2024 को पेरिस में राम रथ यात्रा होगी। फ्रांस में रहने वाले हम भारतीय पूरे पेरिस में “राम रथ यात्रा का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही एफिल टॉवर पर बड़े पैमाने पर उत्सव का आयोजन करके ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे।”

टाइम्स स्क्वायर पर भी राम मंदिर का प्रसारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर भी किया जाएगा। इससे पहले 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का एक डिजिटल बिलबोर्ड चलाया गया था।

इन जगहों पर रामायण कार्यक्रम का आयोजन

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित कनाडा में भी रामायण का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए विदेशों में रहने वाले राम भक्तों ने पहले ही अपनी-अपनी एडवांस टिकट्स बुक कर ली हैं।

ये भी पढ़ें – अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए क्यों चुनी गई 22 जनवरी की तारीख, जानें इसके पीछे की खास वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button