क्रिकेटखेलताजा खबर

हेड के शतकीय प्रहार से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली 157 रनों की लीड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : भारत ने दूसरी पारी में 124 रन पर गंवाए 5 विकेट

एडिलेड। ट्रैविस हेड (140) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत को हार के संकट में ढकेल दिया है। भारत की पहली पारी के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना कर भारत के खिलाफ 157 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की। दिन के खेल के अंतिम सत्र में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के प्रहार को झेलने में असफल रहे और अपने पांच विकेट महज 128 रन पर गंवा बैठे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर को छूने के लिये 29 रन दूर है। स्टंप के समय ऋषभ पंत 28 और नीतिश कुमार रेड्डी 15 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं।

अपना बल्लेबाजी क्रम में बदलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (6) का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला वहीं पहले टेस्ट में शतक लगा कर भारत की जीत आसान करने वाले विराट कोहली (11) भी नहीं चले। केएल राहुल 7 रन पर चलते बने, जबकि पहली पारी में खाता खोलने में विफल रहे यशस्वी जायसवाल 24 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कोट बोलैंड ने 2-2 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।

मैच के दौरान सिराज की हुई हूटिंग

मैच के दौरान मो. सिराज ने 82वें ओवर में जब ट्रेविस हेड को आउट किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर हेड के अनुसार मैंने कहा अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया। वहीं, महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी सिराज की इस प्रतिक्रिया को अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा कि हेड ने 140 रन बनाए। उसने 4 या 5 रन नहीं बनाए। आप उसे विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से गैर जरूरी है। हेड एक स्थानीय नायक है और 100 रन बनाने के बाद अगर उसके लिए सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए नायक बन जाता। उसे ऐसी विदाई देकर वह विलेन बन गया है। इस दौरान एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की।

संबंधित खबरें...

Back to top button