ताजा खबरराष्ट्रीय

‘औरंगजेब की कब्र, शौर्य का प्रतीक’… संजय राउत के बयान पर राजनीति घमासान, सीएम फडणवीस ने कहा- ऐसे विचारों को कुचल दिया जाएगा

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने कब्र को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। वहीं, शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने इसे मराठों के शौर्य का प्रतीक बताया है। इस पर बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सख्त बयान दिया है।

मराठों के शौर्य का प्रतीक है औरंगजेब की कब्र- संजय राउत

शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर बयान दिया, जिससे विवाद और भड़क गया। उन्होंने कहा, “औरंगजेब की कब्र है, यह शौर्य का प्रतीक है। कभी टूटनी नहीं चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया। उनके बाद भी औरंगजेब 25 साल तक लड़ता रहा, लेकिन कभी जीत नहीं सका। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है, यह मराठों के शौर्य का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब या अफजल खान की कब्रें मराठों की बहादुरी के स्मारक हैं और नई पीढ़ियों को यह जानना चाहिए कि किस तरह मराठों ने इन आक्रामक शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

कब्र का महिमामंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे- फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब की कब्र पर जारी राजनीति के बीच तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर किसी ने औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन करने की कोशिश की, तो हम उसे फाड़ कर रख देंगे।”

बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के अन्य नेताओं ने भी संजय राउत के बयान पर हमला बोला है और इसे देशविरोधी करार दिया है।

प्रमोद कृष्णम का पलटवार, बोले- दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं संजय राउत

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने संजय राउत के बयान की आलोचना करते हुए कहा, “संजय राउत, राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। वे भारत में दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन, कब्र हटाने की मांग

जालना में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग थी कि औरंगजेब की कब्र को जल्द से जल्द हटा दिया जाए। VHP के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा, “औरंगजेब एक क्रूर शासक था, उसकी कब्र इस धरती पर नहीं रहनी चाहिए। हमने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जल्द से जल्द कब्र को हटा दिया जाए।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो, जैसे कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद को गिराया था, वैसे ही हम औरंगजेब की कब्र को भी उखाड़ फेंकेंगे।

VHP नेता गोविंद शेंडे ने कहा, हिन्दुओं की भावनाओं को समझे सरकार

महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा कि औरंगजेब कोई राष्ट्रीय आइकॉन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने देश पर अत्याचार किया, हिन्दुओं पर अत्याचार किया, अपने पिता के साथ भी अत्याचार किया। ऐसे क्रूर व्यक्ति के किसी भी निशान को अब इस देश में सहन नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने सरकार से अपील की कि हिन्दुओं की भावनाओं को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटा दिया जाए।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : केएल राहुल ने महाकालेश्वर मंदिर के किए दर्शन, गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

संबंधित खबरें...

Back to top button