भोपालमध्य प्रदेश

गुना CMHO की सड़क हादसे में मौत: कोहरे की वजह से टैंकर से टकराई कार, 15 दिन पहले ही संभाला था पदभार

मध्यप्रदेश के गुना के CMHO डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। रविवार सुबह उनकी कार फोरलेन हाईवे पर आगे चल रहे एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में घायल डॉ. हेमंत गौतम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक वह गुना से दतिया जा रहे थे। उसी दौरान शिवपुरी के अमोला के पास यह हादसा हो गया।

इस वजह से हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के घने कोहरे की वजह से शिवपुरी के अमोला के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। बता दें कि, डॉ. गौतम ने 15 दिन पहले ही गुना में CMHO का चार्ज लिया था। दरअसल, जिले में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी बुनकर को CMHO पद से हटाकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया। वहीं दतिया जिले के डॉ हेमंत गौतम को CMHO का चार्ज दिया गया।

ये भी पढ़ें- आलीराजपुर: खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 3 यात्रियों की मौत; 28 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button