
कैलिफोर्निया। क्राफ्टन हिल्स कॉलेज अपनी सबसे कम उम्र की छात्रा को ग्रेजुएशन स्टेज पर चलते हुए देखने वाला है। एलिसा पेरालेस सिर्फ 10 साल की उम्र में दो एसोसिएट डिग्री के साथ युकाइपा, कैलिफोर्निया कॉलेज में सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बनने वाली हैं। कैलिफोर्निया कम्युनिटी कॉलेजों के अनुसार यह छात्रा विज्ञान और गणित में डिग्री हासिल करेगी। वह 4.0 के करीब जीपीए के साथ यह उपलब्धि प्राप्त करने की राह पर है।
यह बताया अपनी सफलता का राज
एलिस ने बताया – यह मेरे लिए बहुत मजेदार है, लगभग उतना ही मजेदार जितना बाहर खेलना या बाइक चलाने जैसा। मुझे बस सीखने में मजा आता है।
एलिसा ने घर पर ही 1 साल की उम्र में पढ़ाई शुरू कर दी थी। पांच साल की उम्र में जब बच्चे गिनती और अल्फाबेट सीख रहे होते हैं एलिसा किताबें पढ़ रही थी और मैथ्स में एल्जेब्रा कर रही थी। – राफेल पेरालेस (पिता)