
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह ISIS के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है। रिजवान के ऊपर NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के कई VIP इलाके की रेकी की हुई थी।
रिजवान पुणे ISIS मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है। पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और NIA गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था।
हमला करने की फिराक में था आतंकी
संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) के वांछित आतंकवादी का नाम रिजवान अब्दुल हाजी अली को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है। NIA ने आईएसआईएस के आतंकवादी रिजवान अब्दुल हाजी अली पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वह दिल्ली-एनसीआर के कुछ अतिविशिष्ट लोगों (वीआईपी) पर हमला करने की फिराक में था। उससे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में कल लगाए थे आतंकियों के पोस्टर
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस दिवस समारोह की तैयारियों के चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। गुरुवार को ही राजधानी के खान मार्केट समेत अन्य जगहों पर अलकायदा और खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से आतंकियों को पकड़ने में मदद की अपील की है।
इन पोस्टरों में रियाज, जुनैद और परमजीत सहित 15 आतंकियों के नाम शामिल हैं, जिनमें से 6 अलकायदा संगठन के भी हैं। 15 अगस्त को दिल्ली स्थित लाल किले से प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन देंगे। पिछले दिनों खबर मिली थी कि इस मौके पर कुछ आतंकी संगठन बड़ी साजिश कर रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। खान मार्केट महिला पुलिस बूथ की प्रभारी अधिकारी कोमल शाक्य ने कहा कि नागरिकों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट, जगह-जगह लगाए आतंकियों के पोस्टर, कूरियर-पार्सल डिलीवरी बंद