क्रिकेटखेलताजा खबर

आशुतोष शर्मा का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स की एलएसजी पर एक विकेट से रोमांचक जीत

आईपीएल-2025 : मार्श और पूरन की पारियों पर पानी फिरा

विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स ने ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की सूझबझ से खेली गई 31 गेंद में नाबाद 66 रन की तू्फानी पारी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को तीन गेंद रहते एक विकेट से हरा दिया। आशुतोष ने शाहबाज अहमद की गेंद पर गगनदायी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े। दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद वापसी करते हुए एलएसजी को आठ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया। फिर उसने आशुतोष की धमाकेदार पारी 19.3 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए थे और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर सात रन था। इससे ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य उसके लिए बहुत बड़ा है लेकिन आशुतोष ने उसकी उम्मीदों को पंख लगाकर जीत दिलाई। आशुतोष और विप्रज निगम (39 रन) ने तेजी से खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 55 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और अंतिम ओवर में अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इससे पहले मिचेल मार्श और पूरन ने शानदार अर्धशतक जमाकर लखनऊ टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। मार्श और पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी से एलएसजी की टीम अच्छी स्थिति में थी और 12वें ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 133 रन था, लेकिन इसके बाद उसने 61 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाये। मार्श ने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि एलएसजी 240 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन कुलदीप और मिचेल स्टार्क के शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्रतिद्वंद्वी टीम की आक्रामकता पर ब्रेक लगा दिया। एलएसजी ने दूसरे हाफ में अंतिम आठ ओवर में केवल 76 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button