ताजा खबरव्यापार जगत

भारत में स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की रिकॉर्डतोड़ बढ़त, मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत की वृद्धि, आईफोन 16 की डिमांड सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन बाजार में इस साल की पहली तिमाही में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने 23 प्रतिशत की सबसे अधिक सालाना वृद्धि दर्ज की और पहली बार एक तिमाही में तीन मिलियन यूनिट की शिपिंग का आंकड़ा पार किया।

आईफोन 16 बना सबसे अधिक शिप किया गया मॉडल

मार्च तिमाही में एप्पल का आईफोन 16 भारत में सबसे ज्यादा शिप किया गया स्मार्टफोन मॉडल रहा। इसने अकेले 2025 की पहली तिमाही के दौरान कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का 4 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, साल की शुरुआत में कम नए मॉडल लॉन्च हुए क्योंकि कंपनियों ने इन्वेंट्री खाली करने और पुराने मॉडलों की बिक्री बढ़ाने के लिए भारी छूट, रिटेल सपोर्ट और कीमतों में कटौती की रणनीति अपनाई। हालांकि मार्च आते-आते ब्रांड्स ने सभी प्राइस सेगमेंट में नए लॉन्च और मार्केटिंग गतिविधियों में तेजी ला दी।

औसत बिक्री मूल्य बना में नया रिकॉर्ड

2025 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य (ASP) बढ़कर 274 डॉलर हो गया, जो साल-दर-साल आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़त है। प्रीमियम सेगमेंट (600–800 डॉलर) में 78.6 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। इसकी बाजार हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। इस सेगमेंट में आईफोन 16 ने 32 प्रतिशत शिपमेंट हिस्सेदारी के साथ बाज़ी मारी।

वहीं, मिड-प्रीमियम सेगमेंट (400–600 डॉलर) में भी 74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। एप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड्स ने इस वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत की, जिसमें आईफोन 13 और गैलेक्सी ए56 सबसे आगे रहे।

5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी में बड़ा उछाल

जनवरी से मार्च 2025 के बीच भारत में लगभग 2.9 करोड़ 5G स्मार्टफोन शिप किए गए। 5G स्मार्टफोन्स की कुल बाजार हिस्सेदारी 88 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69 प्रतिशत थी। हालांकि, ASP में सालाना 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 300 डॉलर रह गया। किफायती लॉन्च के कारण लो-एंड सेगमेंट (100 डॉलर से कम) की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं, बजट सेगमेंट (100–200 डॉलर) कुल 5G शिपमेंट का 45 प्रतिशत हिस्सा इस सबसे बड़े वर्ग में रहा।

चिपसेट बाजार में भी खासी हलचल

क्वालकॉम आधारित स्मार्टफोन्स की शिपमेंट में सालाना 40.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इसका बाजार में हिस्सा 31.8 प्रतिशत रहा। इस ग्रोथ का बड़ा श्रेय शाओमी के रेडमी 14C जैसे किफायती मॉडलों को जाता है। वहीं, मीडियाटेक को इस तिमाही में झटका लगा। इसकी हिस्सेदारी 55.3 प्रतिशत से घटकर 43.6 प्रतिशत हो गई, जो कि सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत की गिरावट है।

ये भी पढ़ें- भारत ने किया ट्रंप के युद्धविराम दावे को खारिज, MEA ने स्पष्ट किया- ट्रेड की कोई बात नहीं हुई

संबंधित खबरें...

Back to top button