ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

ANI का ट्विटर अकाउंट क्यों हुआ सस्पेंड, जानें वजह

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। शनिवार को एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। एलन मस्क की कंपनी ने एएनआई को अकाउंट रिमूव करने का ईमेल भी भेजा है। स्मिता ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि ट्विटर द्वारा भेजे गए ईमेल में क्या कारण बताया गया है।

76 लाख फॉलोअर्स का ANI अकाउंट लॉक

ANI को भेजे ईमेल में ट्विटर ने कहा कि एएनआई का अकाउंट उसकी पॉलिसी का उल्लंघन करता है। इसलिए कंपनी ने ऑफिशियल अकाउंट को लॉक किया है। ट्विटर ने कहा कि ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 साल का होना जरूरी है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि एएनआई के अकाउंट में उम्र की रिक्वायरमेंट का ध्यान नहीं रखा गया है।

इसलिए कंपनी ने एएनआई का अकाउंट लॉक करके ट्विटर से हटा दिया है। स्मिता ने बताया कि ANI के अकाउंट पर 76 लाख फॉलोअर्स थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button