
पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर ग्रेनेड अटैक हो गया। खंडवाला इलाके में देर रात 12:35 बजे एक बड़ा धमाका हुआ। मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया। धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
कुछ ही पलों में हुआ जोरदार धमाका
हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि खंडवाला इलाके स्थित ठाकुरद्वार मंदिर के बाहर दो युवक मोटरसाइकिल पर आए, उनके हाथ में एक झंडा भी था। कुछ सेकंड तक वहां खड़े रहने के बाद, एक युवक बाइक से उतरकर ग्रेनेड फेंकता है। ग्रेनेड फेंकते ही दोनों युवक तेज रफ्तार में बाइक से भाग जाते हैं। कुछ ही पलों में जोरदार धमाका हो जाता है।
जब धमाका हुआ, लोग अपने घरों में सो रहे थे। किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके के लोग डरकर उठ गए।
घटना से लोगों में डर का माहौल
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था। इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और सभी हैरान हैं कि आखिर यह हमला किस वजह से किया गया।
One Comment