इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

Exclusive : विदेशी शराब का विवादित विज्ञापन, शराब की बोतल के साथ नर्मदा नदी और पवित्र स्थल भेड़ाघाट दिखाया, सोशल मीडिया पर बवाल

यूं तो शराब के विज्ञापनों को लेकर कई तरह की पाबंदी होती हैं पर डिस्टलरी या पेरेंट कंपनियां विज्ञापन जारी करने के कई तरीके खोज निकालती हैं। कभी उसी नाम से सोडा का विज्ञापन जारी करके तो कभी म्यूजिक सीडी लॉन्च करके। पर इसबार एक शराब के ब्रांड ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। अमेरिकन प्राइड नामक शराब पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रॉयल चैलेंज द्वारा अपना नाया उत्पाद अमेरिकन प्राइड मार्केट में लाया गया है। इसके फेसबुक पेज द्वारा एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी शेयर की गई, जिसमें लिखा गया है, ‘ रॉयल चैलेंज अमेरिकन प्राइड, अब मध्यप्रदेश में’। इसके साथ ही शराब की बोतल को भेड़ाघाट के धुआंधार वॉटरफॉल के बीच दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को यही बात नगवार गुजरी। दरअसल, भेड़ाघाट समेत जबलपुर के कई घाट मां नर्मदा के पवित्र स्थल माने जाते हैं, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने शराब की बोतल को नर्मदा नदी के बीच में दिखाने पर कड़ी आपत्ति जताई है और अमेरिकन प्राइड को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : भेड़ाघाट में धूप सेंकता नजर आया मगरमच्छ

कब शेयर किया गया पोस्ट?

दरसअल, इस पोस्ट को 26 अक्टूबर को शेयर किया गया था जो अब वायरल हो रही है। पोस्ट पर स्वाती नामक यूजर ने लिखा, ”शर्म करो…नर्मदा जी के साथ शराब दिखा रहे हो। तुम्हारी कंपनी बंद हो जाएगी”। वहीं, अभिषेक नामक यूजर ने कंपनी को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और पोस्ट हटाने को कहा। कुछ यूसर्ज ने कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की।

नर्मदा के पास शराब ब्रिकी पर पाबंदी और विज्ञापन में नर्मदा के बीच में ही शराब?

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है। वहीं दूसरी ओर शराब डिस्टलरी और उनकी पेरेंट कंपनियां धार्मिक भावनाओं का माखौल उड़ाने में लगी हुई हैं। बता दें कि इस विवादित विज्ञापन के संबंध में पीपुल्स अपडेट की टीम ने विज्ञापन जारी करने वाले पेज एडमिन से संपर्क करने की कोशिश की पर कोई संपर्क नहीं हो सका।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button