
वॉशिंगटन। अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के खिलाफ बढ़त बनाते दिख रहे हैं। एक पोल के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात राज्यों में मौजूदा प्रेसीडेंट जो बाइडेन पर बढ़त बना रहे हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज/मॉर्निंग कंसल्ट का पोल कहता है कि सात राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप प्रतिद्वंद्वी बाइडेन से चार प्वाइंट ज्यादा, 44 के मुकाबले 48 फीसदी से आगे हैं।
ये सभी 2024 के राष्ट्रपति इलेक्शन के लिहाज से अहम हैं और चुनाव परिणाम निर्धारित करने वाले हो सकते हैं। ऐसे में ये पोल बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता को बढ़ाने वाला हो सकता है। सात प्रमुख स्विंग स्टेट- एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में ट्रम्प बिडेन से 48 प्रतिशत से 44 प्रतिशम आगे हैं। पोल में इन राज्यों के मतदाताओं से पूछा गया कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट देंगे।
किस राज्य में कितनी बढ़त
ट्रंप एरिजोना में 5 प्वाइंट ऊपर हैं। जॉर्जिया में ट्रंप की बाइडेन पर तीन अंक की बढ़त है। ये दोनों राज्य 2020 में बाइडेन ने जीते थे। पेंसिल्वेनिया में ट्रंप दो प्वाइंट और विस्कॉन्सिन में एक अंक से आगे हैं। ये दोनों प्रान्त भी 2020 में बाइडेन ने जीते थे। ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में बाइडेन से 7 अंकों से आगे हैं। दोनों नेवादा में बराबरी पर हैं, यहां दोनों को 47 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस सर्वेक्षण में ट्रंप को अहम बढ़त मिली है। पोल में बाइडेन के लिए सिर्फ मिशिगन से राहत की खबर आई है। मिशगन में बाइडेन को ट्रंप पर एक प्वाइंट से बढ़त हासिल हुई है। ब्लूमबर्ग का ये पोल एरिजोना, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में 3 प्रतिशत अंकों की त्रुटि के मार्जिन के साथ 7-13 मई तक आॅनलाइन आयोजित किया गया था।