
वॉशिंगटन। अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में सोमवार देर रात फायरिंग हुई है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गया।
#BREAKING: Active shooter at Michigan State University, reports of multiple victims⁰⁰
#EastLansing | #Michigan⁰
Currently, Multiple police are responding to an active shooter Police are reporting multiple shots have been fired on or near the Michigan State University… https://t.co/t9EZxi7AD2 pic.twitter.com/VG6ifvFbx3— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 14, 2023
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पुलिस ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। एहतियात के तौर पर 30 फायरट्रक, एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को कैंपस के बाहर तैनात किया गया है। 48 घंटों तक कैंपस में होने वाली सारी एक्टिविटीज को कैंसिल कर दिया गया है।
संदिग्ध की स्कैच के आधार पर तलाश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की घटना के बाद कैंपस की कई बिल्डिंग खाली कराई जा चुकी हैं। पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच जारी कर बताया कि उसकी हाइट छोटी है और उसने चेहरे को मास्क से ढका हुआ है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका : आयोवा के एक स्कूल में फायरिंग, 2 छात्रों की मौत; 3 संदिग्ध गिरफ्तार