अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका ने यूक्रेन-रूस को दिया अल्टीमेटम, शांति वार्ता से पीछे हट सकते हैं ट्रंप

पेरिस। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका की ओर से किए जा रहे शांति प्रयास अब खतरे में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि रूस या यूक्रेन में से कोई भी पक्ष शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होता, तो अमेरिका इस प्रक्रिया से खुद को अलग कर लेगा।

ट्रंप ने क्या कहा

उन्होंने कहा, “अगर कोई भी पक्ष ईमानदारी से शांति की कोशिश नहीं कर रहा है, तो यह एक बेवकूफी भरा कदम होगा कि हम इसमें समय और संसाधन लगाते रहें।” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके दूसरे कार्यकाल के लगभग 90 दिन पूरे हो चुके हैं।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दी चेतावनी

ट्रंप से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी तीखा बयान देते हुए कहा था कि यदि रूस और यूक्रेन जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो अमेरिका शांति की दिशा में की जा रही कोशिशों से पीछे हट जाएगा। पेरिस दौरे से लौटते वक्त रुबियो ने कहा, “अगर यूक्रेन युद्ध को खत्म करना संभव नहीं लगता, तो अमेरिका को आगे बढ़ जाना चाहिए।”

पेरिस में हुई अहम बैठक

गुरुवार को पेरिस में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक का मकसद यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए एक ठोस दिशा तय करना था। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि बैठक के दौरान अमेरिका ने एक शांति योजना पेश की, जिसे मौजूद सभी पक्षों ने सकारात्मक रूप से लिया। हालांकि, इस प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

बैठक के बाद रुबियो ने कहा, “हम पेरिस कोई भाषण देने नहीं, बल्कि ठोस समझौता कराने आए थे। लेकिन अगर दोनों पक्षों के बीच इतना अंतर है कि कोई हल नहीं निकल सकता, तो राष्ट्रपति जल्द ही कहेंगे– बहुत हुआ।”

90 दिन में नहीं मिली बड़ी सफलता

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही अमेरिका ने रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की कोशिशें शुरू कर दी थीं। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। अमेरिका की रणनीतिक विफलता को देखते हुए ट्रंप प्रशासन अब साफ कर रहा है कि वह ज्यादा समय और संसाधन बर्बाद नहीं करेगा। जानकार मानते हैं कि अगर अमेरिका शांति प्रक्रिया से हटता है, तो यह यूरोप और यूक्रेन के लिए बड़ी चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, घर से किडनैप कर ले गए हमलावर, अधमरी हालत में वैन से भेजा घर

संबंधित खबरें...

Back to top button