ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : खेलते-खेलते कार में बैठ गए 4 बच्चे, फिर लाशें ही बाहर आईं, जानें पूरा मामला

अमरेली (गुजरात)। गुजरात के अमरेली जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां चार बच्चे खेलते-खेलते एक कार में बंद हो गए, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई और इसमें जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे। पुलिस ने चारों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खेत मालिक की कार में बंद हुए बच्चे

पुलिस के मुताबिक बच्चों के माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले खेतीहर मजदूर हैं। माता-पिता सुबह अपने बच्चों को घर पर छोड़कर भरत मंदानी के खेत में काम करने चले गए थे। इस दौरान चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में बैठ गए। खेलते-खेलते अचानक से कार का दरवाजा बंद हुआ और गेट लॉक हो गया। इसके बाद कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी होने लगी और बच्चों का दम घुटने लगा। समय रहते मदद नहीं मिलने की वजह से इन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चारों पीड़ित दो से सात साल की उम्र के थे।

माता-पिता घर लौटे तो मिले बच्चों के शव

पुलिस बताया कि जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को वापस आए, तो उन्हें कार के अंदर चार बच्चों के शव मिले। घटना के संबंध में अमरेली (तालुका) थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी भीषण आग, पायलट ने कूदकर बचाई जान

संबंधित खबरें...

Back to top button