ताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, राहुल बोले- सरकार की हर कार्रवाई को विपक्ष का समर्थन; कल श्रीनगर जाएंगे आर्मी चीफ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले को लेकर राजधानी दिल्ली स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में गुरुवार शाम एक अहम सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें केंद्र और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए।

सर्वदलीय बैठक में दो मिनट का मौन

बैठक की शुरुआत पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ हुई। सभी दलों ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, संजय सिंह (आप), राम गोपाल यादव (सपा), सुदीप बंदोपाध्याय (टीएमसी) समेत तमाम नेता बैठक में मौजूद थे।

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बैठक के बाद कहा, “जम्मू-कश्मीर के सभी हिंदू और मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।”

सरकार की हर कार्रवाई को विपक्ष का समर्थन- राहुल

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी की अपील, जुम्मा नमाज में काली पट्टी पहनें

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे नमाज-ए-जुम्मा के दौरान अपनी बांह पर काली पट्टी बांधें ताकि यह संदेश जाए कि भारत की एकता और अमन को कोई बाहरी ताकत नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा तत्काल प्रभाव से निलंबित

हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दी हैं। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि 27 अप्रैल 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। जिनके पास मेडिकल वीजा है, उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

इसके साथ ही, भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

हमले की अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को तलब कर विशेष ब्रीफिंग दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, पोलैंड, रूस समेत कई देशों के प्रतिनिधियों को हमले की विस्तृत जानकारी, आतंकी संगठनों की संभावित भूमिका और पाकिस्तान के संबंध में भारत की चिंता से अवगत कराया। चीन के राजदूत जू फेइहोंग को विशेष रूप से मंत्रालय बुलाकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।

गुरुवार दोपहर भारतीय नौसेना ने INS सूरत युद्धपोत से सतह से समुद्र पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट रवाना

भारत की संभावित प्रतिक्रिया के डर से पाकिस्तान में रात्रि के समय सैन्य गतिविधियों में अचानक तेजी आ गई। कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत सीमा के नजदीकी एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजा गया। पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की और भारत विरोधी नारे लगाए। पाकिस्तानी पत्रकार शफाकत अली ने इस घटना का वीडियो X पर साझा किया। स्थिति को देखते हुए हाई कमीशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आर्मी चीफ कल जाएंगे श्रीनगर

भारत की ओर से कड़ा संदेश देने के लिए थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। यह दौरा जमीनी हालात का जायजा लेने और सेना की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से होगा।

ये भी पढ़ें- Explanation : कैसे रोका जा सकता है पाकिस्तान को मिलने वाला पानी, विस्तार से जानें सिंधु जल समझौते के बारे में… 

संबंधित खबरें...

Back to top button