
अबूधाबी। शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी पहुंचा। इस डेलिगेशन ने वहां के राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक डॉ. जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से मुलाकात कर भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर और भारत में हुई आतंकवादी घटनाओं की जानकारी दी। डेलिगेशन में विभिन्न दलों के प्रमुख नेता और पूर्व अधिकारी शामिल हैं।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी
श्रीकांत शिंदे ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने UAE अधिकारियों को भारत पर पिछले कई वर्षों में हुए आतंकी हमलों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से मुंबई हमला, पठानकोट हमला, पुलवामा हमला और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र किया जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई।
आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा
डॉ. जमाल काबी ने भारतीय डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि UAE आतंकियों को पनाह देने वाले किसी भी देश के साथ नहीं खड़ा होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि UAE आतंकवाद के किसी भी रूप का समर्थन नहीं करता और यह संकल्प दोहराया कि दुनिया के सभी देशों को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा।
डेलिगेशन की मुलाकात UAE की रक्षा समिति के अध्यक्ष अली राशिद अल नूमी और सहिष्णुता मंत्री नाहयान से भी हुई। शिंदे ने बताया कि इन बैठकों में भी UAE की प्रतिबद्धता साफ दिखाई दी, भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंक के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता।
UAE, भारत पर हमले की निंदा करने वाला पहला देश
शिंदे ने बताया कि UAE भारत पर हमले की निंदा करने वाला पहला देश बना है। उन्होंने कहा कि UAE का यह रुख न केवल भारत और UAE के संबंधों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता और शांति के लिए अहम है। उनके अनुसार, UAE मंत्रियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।
डेलिगेशन में शामिल प्रमुख नेता
इस डेलिगेशन में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के अलावा बांसुरी स्वराज (BJP), ई.टी. मोहम्मद बशीर (IUML), अतुल गर्ग (BJP), सस्मित पात्रा (BJD), मनन कुमार मिश्रा (BJP), पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलूवालिया और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल हैं।
यह प्रतिनिधिमंडल UAE, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर है और इसका उद्देश्य भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करना तथा आतंकवाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
यह हमला केवल भारत पर नहीं, पूरी मानवता पर है- शिंदे
डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा, “आतंकवाद केवल भारत की समस्या नहीं है, यह पूरी मानवता पर हमला है। इस मुद्दे पर UAE का साथ मिलना एक बड़ा कूटनीतिक संकेत है कि वैश्विक मंच पर भारत की आवाज को गंभीरता से सुना जा रहा है।”
59 प्रतिनिधि रखेंगे भारत का पक्ष
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत नीति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जिसमें 59 प्रतिनिधि शामिल हैं, जो 32 देशों का दौरा करेंगे।
ग्रुप-1 का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा करेंगे। यह ग्रुप सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा। इस आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, और रेखा शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, तथा पूर्व विदेश सचिव और राजदूत हर्ष श्रृंगला भी इस दल का हिस्सा हैं।
ग्रुप-2 यूरोपीय देशों में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया है। इस दल का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम (यूके), फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ (EU), इटली, और डेनमार्क का दौरा करेगा। इस आठ सदस्यीय दल में भाजपा के सांसद डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और समिक भट्टाचार्य, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के सांसद डॉ. अमर सिंह, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना और एम जे अकबर, तथा राजदूत पंकज सारण शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय देशों में भारत की नीतियों को रणनीतिक रूप से प्रस्तुत करेगा।
ग्रुप-3 को एशियाई देशों में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है। इस दल का नेतृत्व जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के सांसद संजय कुमार झा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा। इस नौ सदस्यीय दल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अपराजिता सारंग, बृज लाल, श्री प्रदान बरुआ, और डॉ. हेमांग जोशी, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
ग्रुप-4 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), लाइबेरिया, कांगो, और सिएरा लियोन जैसे देशों में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है। इस दल का नेतृत्व शिवसेना के सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे। इस आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्रा और नेता एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल (BJD) के सांसद डॉ. सस्मित पात्रा और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं।
ग्रुप-5 को उत्तरी और दक्षिणी अमेरिकी देशों में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है। इस दल का नेतृत्व कांग्रेस के सांसद शशि थरूर करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, और कोलंबिया का दौरा करेगा। इस नौ सदस्यीय दल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शाम्भवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सांसद डॉ. सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद जीएम हरीश बालयोगी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या, शिवसेना के सांसद मिलिंद मुरली देवड़ा, तथा राजदूत तरणजीत सिंह संधू शामिल हैं।
ग्रुप-6 को यूरोप और रूस में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है। इस दल का नेतृत्व द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि करेंगी और यह प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, और रूस का दौरा करेगा। इस आठ सदस्यीय दल में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद राजीव राय, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद मियां अल्ताफ अहमद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कैप्टन ब्रिजेश चौटा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद प्रेम चंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव एस पुरी तथा जावेद अशरफ शामिल हैं।
ग्रुप-7 को मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है। इस दल का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SCP) की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी। इस नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूडी और अनुराग सिंह ठाकुर, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी और नेता आनंद शर्मा, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु, भाजपा नेता वी. मुरलीधरन और राजदूत सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।