ग्वालियरताजा खबर

होली के जश्न में सामान्य दिनों से दोगुनी हुई शराब की खपत

मप्र में सामान्य दिनों में करीब 42 करोड़ की शराब बिकती है, लेकिन होली से एक दिन पहले 82 करोड़ की बिकी

ग्वालियर। पूरे प्रदेश में होली का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यही कारण रहा कि रंगों में रंगने वाले लोगों में एक दिन पहले ही गली- मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक उत्साह देखा गया। जश्न की शुरुआत 24 मार्च को होली जलने के बाद दूसरे दिन 25 मार्च के दिन तक लोगों ने लगभग 82 करोड़ रुपए की शराब गटक गए, जो सामान्य दिनों से करीब दोगुनी है। शराब कारोबार से जुड़े सिंडीकेट की मानें तो प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा की 3601 कम्पोजिट दुकानें मौजूद हैं। जिन पर प्रतिदिन 42 से 45 करोड़ से ज्यादा की अंग्रेजी, देशी व बीयर की बिक्री का आकलन है। इस बार होली के जश्न में लगभग दो गुना बिक्री बताई जा रही है। होली के दिन ड्राई डे होने से यह शराब होली के एक दिन पहले बिकी। ज्यादातर शराब का उपयोग रात से शुरू होकर दूसरे दिन चले जश्न और पार्टी में हुआ है। होली में शराब की डिमांड को देखते हुए शराब कारोबारियों ने पहले ही स्टॉक शुरू कर दिया था। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष के जश्न में 58 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी।

बीते साल से बढ़ी बिक्री:

शराब कारोबारियों का कहना है कि बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 के होली के जश्न पर शराब विक्रय 58 करोड़ से ज्यादा था, जबकि इस बार 82 करोड़ की बिक्री हुई है। इसलिए दो दिन बिक्री को देखने पर पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपए की शराब विक्रय होने का अनुमान है।

शराब के आंकड़ों को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन प्रतिदिन की सेल से खपत डबल रही है। – लल्ला शिवहरे, आबकारी ठेकेदार

संबंधित खबरें...

Back to top button