
बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा जिले में लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में उपयोग किए गए तीन वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। दरअसल, पचपदरा रोड पर टैक्सी में जा रही एक युवती को बदमाश अपहरण कर स्कार्पियो में डालकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। शादीशुदा युवती अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ ऑटोरिक्शा में शुक्रवार (22 नवंबर) शाम 5 बजे बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रही थी। इस दौरान पचपदरा रोड पर शनि मंदिर के पास स्कार्पियो में आए लोगों ने टैक्सी (ऑटो) को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो को टैक्सी के आगे लेकर आ गए और युवती को जबरदस्ती घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राजस्थान-गुजरात सीमा के पास सिरोही जिले में उस वाहन को रोक लिया। जिसमें महिला मौजूद थी। पुलिस ने उसे सकुशल रिहा कराकर ससुराल पहुंचाया।
11 नवंबर को की थी लव मैरिज
पीड़ित युवती मंजू के पति कुलदीप ने बताया कि, उन्होंने 11 नवंबर को लव मैरिज की थी। मंजू के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे। जिसके बाद वे हाईकोर्ट गए थे, जहां से हमें प्रोटेक्शन मिली थी। 16 नवंबर को मैं और मंजू बालोतरा एसपी ऑफिस में पेश हुए थे। जहां पुलिस ने प्रोटेक्शन दिया था।
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि, पीड़ित कुलदीप द्वारा दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी मंजू के पिता, भाई और अन्य लोग स्कॉर्पियो से आए और उसके साथ मारपीट कर मंजू का अपहरण कर लिया।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई कर अपहरण के षड्यंत्र में शामिल आरोपी मोहनलाल (55) पुत्र हरीराम माली निवासी सिवाना, अजय कुमार (30) पुत्र मोहनलाल निवासी सिवाना और रूपाराम (26)पुत्र धूंकाराम देवासी निवासी बागुण्डी,यासीन खान (42)पुत्र नखुखान निवासी सिवाना, सुनील कुमार (26) पुत्र हिरालाल माली निवासी सिवाना को गिरफ्तार किया।
वहीं अन्य आरोपियों जीवाराम (40)पुत्र हरीराम माली निवासी सिवाना सुरेश (24) पुत्र रणछोड़राम माली निवासी सिवाना,भगवान गहलोत(20) पुत्र मोहनलाल माली निवासी सिवाना और सुशीला(38) पत्नी जीवाराम माली को आबूरोड से गिरफ्तार किया गया। इनसे घटना में प्रयुक्त कार और स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किए गए।