ताजा खबर

बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी पर हमला, गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो में दिखाए खून से सने चेहरे के निशान

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय वायुसेना के अधिकारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें गालियां दीं, पीछा किया और कार रोक कर मारपीट भी की। ऑफिसर ने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी है।

पीड़ित अधिकारी विंग कमांडर शिलादित्य बोस हैं, जो अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी कार का पीछा किया और डीआरडीओ स्टिकर देखकर उन्हें निशाना बनाया।

वीडियो पोस्ट कर घटनाक्रम बताया

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के सीवी रमन नगर फेज-1 से एयरपोर्ट की ओर जाते समय हुई। शिलादित्य बोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पूरे घटनाक्रम का विवरण दिया और अपने घायल चेहरे और गर्दन को कैमरे में दिखाया। उनके चेहरे एवं गर्दन से खून बहता हुआ नजर आ रहा था। उन्होंने बताया, “एक बाइक सवार ने हमारी गाड़ी रोकी और मुझे कन्नड़ भाषा में गालियां देना शुरू कर दिया। उसने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखने के बाद कहा कि ‘‘तुम डीआरडीओ के लोग हो।” इसके बाद उसने कन्नड़ में और गालियां दीं। जब मैंने कार से उतरकर जवाब देने की कोशिश की, तो उसने अपनी बाइक की चाबी से मेरे माथे पर वार कर दिया। इसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने भी हमें धमकियां दीं।”

बोस ने यह भी कहा कि हमलावरों ने उनकी पत्नी को भी अपशब्द कहे और उनकी कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने वीडियो में भावुक होते हुए कहा, “मेरी पत्नी न होती तो शायद आज कुछ और हो जाता। यह घटना बहुत ही डरावनी थी।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता की शिकायत के आधार पर बयप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किस स्थान पर हुआ, लेकिन पीड़ित अधिकारी के मुताबिक यह घटना सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट के रास्ते में घटी।

बोस ने सिस्टम पर उठाए सवाल

बोस ने अपने वीडियो में कर्नाटक की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मुझे इस राज्य पर भरोसा था, लेकिन आज की घटना के बाद मैं पूरी तरह सदमे में हूं। पुलिस थाने भी गया, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिली। भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई से रोके।” बोस ने बताया कि वे अपने बीमार पिता से मिलने के लिए कोलकाता जा रहे थे। उन्होंने इस हमले को ‘चौंकाने वाली’ और ‘मानसिक रूप से झकझोर देने वाली घटना’ करार दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button