ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई खराब : कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- किसान भाई चिंता न करें, नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलें खराब हुई हैं। कई जगह ओले गिरने के भी समाचार मिले हैं। किसान भाइयों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जहां-जहां बारिश हुई है या ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी।

कृषि मंत्री ने सभी जिले के कलेक्टर्स को दिए निर्देश

मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है। तत्काल कृषि और राजस्व विभाग की टीम बनाई जाए, बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया है कि वीडियोग्राफी के माध्यम से एक-एक गांव, एक-एक किसान के जहां फसलों को नुकसान हुआ है उसका सर्वे करें। तत्काल राहत देने का काम किया जाएगा। किसान की क्षति सरकार की क्षति है, किसान का संकट सरकार ने अपने ऊपर लिया है और हम फसलों को हुए नुकसान की क्षति की पूरी भरपाई कराएंगे।

संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ : कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मैंने मंदसौर कलेक्टर से चर्चा की है। उन्हें निर्देशित किया है पूरी टीम बनाकर सर्वे करवाएं। 72 घंटे के अंदर इसकों अधिसूचित जिला घोषित कर दें, ताकि फसल बीमा कंपनी से भी हम इनको राशि दिलवा सकें। किसान को किसी प्रकार की क्षति न हो। जो भी क्षति ओलावृष्टि से या बेमौसम बारिश से हुई है उसकी भरपाई हम कर सकें। सरकार आपके साथ चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button