जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में कल होगा ‘कृषि उद्योग समागम 2025’, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के अंतर्गत ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ एक ऐतिहासिक पहल के रूप में सामने आया है, जो प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को उद्योग, नवाचार और निवेश से जोड़ने की दिशा में नया अध्याय रचने जा रहा है। इस तीन दिवसीय समागम की शुरुआत कल यानी 26 मई को नरसिंहपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों होगी।

इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव और राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, कृषि उद्यमी, एफपीओ, निर्यातक समूह और हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहेंगे। समागम 28 मई तक चलेगा।

कृषि को उद्योग से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

इस समागम का उद्देश्य प्रदेश की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था में प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन, निवेश और रोजगार के नए अवसर खोलना है। मध्यप्रदेश अब गेहूं, दलहन, तिलहन, दुग्ध उत्पादन और एग्री-टेक के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। नरसिंहपुर की तुअर दाल को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना में राज्य की विशिष्ट पहचान मिली है। यह आयोजन किसानों के नवाचारों और प्रयासों को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने का मंच बनेगा।

सीएम करेंगे शुगर इंडस्ट्री निवेशकों से संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस आयोजन में गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। नरसिंहपुर को चीनी उद्योग का केंद्र बनाने के लिए यह एक निर्णायक अवसर होगा। साथ ही वे लाभार्थियों को योजनाओं के हितलाभ भी प्रदान करेंगे।

हाईटेक एग्री-हॉर्टी एक्सपो, लाइव डेमो और तकनीकी सत्र

समागम स्थल पर एग्री-हॉर्टी एक्सपो लगाया जाएगा, जिसमें आधुनिक कृषि यंत्र, ड्रोन, एआई-आधारित उपकरण, पॉलीहाउस, जैविक और नैनो उर्वरक, जल कृषि मॉडल, दुग्ध उत्पाद और गौशाला उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। प्राकृतिक व जैविक खेती के लाइव मॉडल और खाद्य प्रसंस्करण, निर्यात, औषधीय फसलें, एफपीओ नेटवर्किंग सत्र के माध्यम से किसानों को व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा।

90 से अधिक स्टॉल और विशेषज्ञों की संगोष्ठियां

समागम में 8 विभागों द्वारा 90 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो किसानों को सरकारी योजनाओं, तकनीकों और नवाचारों की जानकारी देंगे। साथ ही नरसिंहपुर के किसानों के प्रेरणादायक नवाचार वीडियो क्लिप्स के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button