
नई दिल्ली। आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 60 साल करना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए मिलने वाली 5 लाख रुपए की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपए करना चाहिए। राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार से यह सिफारिश की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्वास्थ्य योजना का फायदा मिल सके। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 11 सितंबर को हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJA) का विस्तार करके AB-PMJAY वय वंदना योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया है।
आयुष्मान योजना के प्राप्त लक्ष्य
- 34 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास कार्ड।
- 30,174 हॉस्पिटल योजना से जुडे।
- 6 करोड़ से ज्यादा लोगों का इलाज।
- यूपी में सबसे ज्यादा 5.11 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड।
- मध्यप्रदेश में 4.02 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड। देश में दूसरे नंबर पर प्रदेश।
अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक
चुनावी पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से अब वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज होगी। पैन कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) को भी आधार से जोड़ने की योजना पर चुनाव आयोग गंभीरता से काम कर रहा है। इस सिलसिले में अगले हफ्ते चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और यूआईडीएआई के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस पहल का मकसद फर्जी और डुप्लीकेट वोटर्स को चिन्हित कर मतदाता सूची को और साफ-सुथरा बनाना है। 2021 मे चुनाव आयोग ने मतदाताओं से स्वेच्छा से आधार नंबर एकत्र करने शुरू किए थे। हालांकि, अभी तक आधार और मतदाता पहचान पत्र की डेटाबेस को लिंक नहीं किया है।