ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

युवा तनाव में, क्योंकि वह ताली तो चाहते हैं, लेकिन गाली नहीं

यूपीएससी की तैयारी में इतिहास को रोचक तरीके से पढ़ाने वाले अवध ओझा

अवध ओझा यूपीएससी की तैयारी में इतिहास विषय पढ़ाने के अपने तरीके की वजह से सोशल मीडिया पर एक जाना- पहचाना चेहरा बन गए हैं। वे खुद आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उनका सपना पूरा नहीं हुआ, तो अन्य छात्रों के सपनों को पूरा करने की ठानी और एक शिक्षक बन गए। शुक्रवार को अवध ओझा भोपाल में मौजूद थे, वे यहां शनिवार को आयोजित होने जा रहे विश्वरंग युवा उत्सव में भाग लेने आए हैं। शुक्रवार को अपने इंटरव्यू में उन्होंने बेबाकी से भारत के युवाओं को लेकर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा मेरे पास लड़के आते हैं कि सर, बाहर लोग यूपीएससी में सफल नहीं होने पर चिढ़ाते हैं तो मैं कहता हूं कि उनका धर्म है चिढ़ाना, आप भी तो सीना चौड़ा करके दिल्ली गए थे कि जा रहे हैं, आईएएस करने। दिक्कत यह है कि आज भारत के युवा ताली तो चाहते हैं लेकिन गाली सुनना नहीं चाहते इसलिए डिप्रेशन में जाते हैं। यह समाज है, कभी आप हावी होंगे, कभी गिरेंगे, तो गिरने पर सहने की आदत डालें, क्योंकि यह खेल चलता रहेगा। कभी ताली मिलेगी, कभी गाली। जब यह समझ लेंगे तो कभी अवसाद नहीं होगा।

बिना सोचे-समझे न करें यूपीएससी की तैयारी

अवध ओझा ने कहा कि भारत में सिर्फ 5 फीसदी लोग ही उच्च स्तर की कॅरियर काउंसलिंग कराते हैं, बाकी लोग बिना किसी जानकारी के दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने चले जाते हैं, बिना इस परीक्षा और अपनी क्षमता को आंके। शादी करने से पहले तो जानकारी लेते हैं तो पता चलता है कि रोमांस एक फीसदी होगा और जिम्मेदारी 99 फीसदी तो कॅरियर के बारे में भी जानें। दूसरा, भारतीय युवाओं को 20 साल की उम्र से कुछ न कुछ काम करना शुरू करना चाहिए। चाइना में छोटी-छोटी जरूरत की चीजें बनती है तो यहां के युवाओं को भी क्रिएटिव होना होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button