ताजा खबरराष्ट्रीय

प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव : PM मोदी ने रामलला की तस्वीर के आगे जलाया दीपक, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा रामलला मंदिर

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। वहीं अब राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद देशभर में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है।

PM मोदी ने जलाए दीये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के रूप में पीएम आवास में दीये जलाए। पीएम ने भगवान राम की प्रतिमा के सामने दीये जलाए। पीएम आवास में भगवान राम की नई तस्वीर लगाई गई है।

अयोध्या में दीपोत्सव की धूम

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद संगमनगरी में जगह जगह उत्साह है और अब दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। दीपक जलाकर रामभक्त रामलला का स्वागत कर रहे हैं। अयोध्या, हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं। वहीं राम की पैड़ी पर एक लाख से ज्यादा दीये जलाए जा रहे। दीयों की रोशनी से घाट जगमगा उठे हैं। वहीं शहर के सुभाष चौराहे, सरदार पटेल मार्ग, एमजी मार्ग, चौक, जानसेनगंज, हिम्मतगंज सहित सभी इलाकों में भंडारे और प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। सायंकाल संगम से लेकर शहर तक दीपक जलाए गए। संगम इलाके में कल्पवासी समेत साधु संतों के आश्रम में दीपक जलाकर भगवान राम की पूजा की गई और रामलला के विराजमान होने पर खुशी मनाई गई।

दिल्ली में भी मनी दिवाली

इस शुभ अवसर को दिल्ली की सड़कों पर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस दिव्य आयोजन और राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य को चिह्नित करते हुए, कनॉट प्लेस के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ 1,25,000 राम दीये रोशन किए गए हैं। कनॉट प्लेस इनर सर्कल, आउटर सर्कल, रीगल कॉम्प्लेक्स के साथ मध्य सर्कल और सिंधिया हाउस सहित दिल्ली के दिल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों रोशनी से नहा उठे।

सरयू घाट पर दीपोत्सव

राम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया

ये भी पढ़ें- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी बोले, मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं, हमारी तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि…

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड-साउथ के सेलिब्रिटी पहुंचे, सिंगर्स ने भजन गाकर बांधा समां

ये भी पढ़ें- राम दरस की आस पूरी, कल से जनता को दर्शन देंगे रामलला, सुबह 8 बजे खुलेंगे कपाट, ऐसी रहेगी मर्यादा पुरुषोत्तम की दिनचर्या

संबंधित खबरें...

Back to top button