ताजा खबरराष्ट्रीय

NCP के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट भी ‘सरकार’ से नाराज

शिकायत - हमारे 7 सांसदों में से एक को भी नहीं दिया गया कैबिनेट मंत्री का पद

पुणे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने नवगठित नरेन्द्र मोदी सरकार में पार्टी को कैबिनेट मंत्री का पद नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की और पक्षपात का आरोप लगाया। हालांकि, लोकसभा में शिवसेना के नेता श्रीकांत शिंदे ने स्पष्ट किया कि पार्टी बिना शर्त सरकार को समर्थन दे रही है और मंत्री पद के लिए कोई सौदेबाजी नहीं हुई है। शिवसेना (यूबीटी) के संजोग वाघेरे पाटिल को हराकर तीसरी बार मावल सीट बरकरार रखने वाले बारणे ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना द्वारा सात सीटें जीतने के बावजूद पार्टी को नवगठित मोदी सरकार में केवल एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया।

शिवसेना सांसद ने कहा कि एच.डी. कुमारस्वामी और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जिनकी पार्टियों ने क्रमश: दो और एक सीट जीती है। उन्होंने कहा कि सतारा से भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले भी कैबिनेट मंत्री बनने के हकदार हैं।

बारणे ने हमें उम्मीद थी कि शिवसेना को कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा, लेकिन केवल एक सीट जीतने वाली पार्टियों से भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उदाहरण के लिए, दो सांसदों वाले जद (एस) से दो मंत्री बनाए गए और बिहार से एक सीट जीतने वाले जीतन राम मांझी को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया। शिवसेना के केवल प्रतापराव जाधव ने नई मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। बारणे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और सात सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 28 में से नौ सीटें जीतीं।

एनसीपी अजित गुट भी खफा

शिंदे गुट की शिवसेना की नाराजगी से पहले एनसीपी अजित गुट ने भी मंत्री पद नहीं मिलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना था, शपथ ग्रहण से पहले हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार वाला एक राज्य मंत्री मिलेगा। मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए एक डिमोशन होता। हमने बीजेपी नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने हमें कहा है कि बस कुछ दिन इंतजार करें, वे सुधारात्मक उपाय करेंगे।

भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी : राउत

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी के नेताओं ने मोदी नीत नई मंत्रिपरिषद में सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हिस्सेदारी को लेकर उनपर निशाना साधा। रविवार शपथ ग्रहण समारोह में, शिंदे नीत शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट मंत्री पद की मांग पर जोर देते हुए राज्य मंत्री का पद ठुकरा दिया। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में दोनों दलों के बहुत कम प्रतिनिधित्व ने साबित कर दिया कि भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। राउत ने कहा, जब आप किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं तो यही पाते हैं। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यदि अजित पवार नीत राकांपा राज्य मंत्री का पद स्वीकार नहीं करती है, तो उन्हें भविष्य में कोई कैबिनेट मंत्री पद भूल जाना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button