
चिरांग। असम के चिरांग जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर साइकिल की टोकरी में रखकर थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कहा, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो।
पहले हत्या की फिर काटा सिर
आरोपी की पहचान बितीश हाजोंग के रूप में हुई है, जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। पुलिस के मुताबिक, बितीश ने शनिवार रात किसी घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर पत्नी बैजंती हाजोंग की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने पत्नी का सिर काटा और रविवार सुबह उसे साइकिल पर थाने लेकर पहुंच गया।
पति-पत्नी के बीच हर दिन होते थे झगड़े
पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे। शनिवार रात को भी बितीश के काम से लौटने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि उसने क्रोध में आकर बैजंती की जान ले ली।
थाने में मचा हड़कंप
जब बितीश थाने पहुंचा और साइकिल से सिर निकालकर पुलिस अधिकारियों के सामने रखा तो थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर महिला का धड़ बरामद किया।
चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मिरेखा शर्मा ने बताया, हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि घटना की मुख्य वजह क्या थी।
ये भी पढ़ें- भीषण आग से भैरूंदा बाजार में तबाही, 6 दुकानें खाक, नपं अध्यक्ष घायल, दिग्विजय ने साधा शिवराज पर निशाना