
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। राजस्थान के बॉर्डर से सटे जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर समेत गुजरात और पंजाब में अब बाजार खुल गए हैं और आम दिनों की तरह चहल-पहल देखने को मिल रही है। आम जनता के बीच भी यह राहत की खबर है।
रद्द की गई ट्रेनें फिर से शुरू
तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था। अब इन ट्रेनों को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बंकर में बिताया समय
10 मई को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर पहुंचे और वहां उन्होंने सिविल डिफेंस टीम व आम नागरिकों के साथ बंकर में समय बिताया। उन्होंने युद्ध के हालातों की जानकारी ली और कहा, “भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को पहले भारतीयों का जज्बा देख लेना चाहिए। जो हम पर आंख उठाएगा, वो फिर कभी देख न पाएगा।”
सीजफायर के बाद भी ड्रोन हमले जारी
सीजफायर की घोषणा के बावजूद शनिवार देर रात तक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले होते रहे। जैसलमेर में आधी रात तक धमाकों की आवाजें आती रहीं। रविवार सुबह जैसलमेर के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस मिले। वहीं, बाड़मेर में एक संदिग्ध वस्तु आसमान से गिरी, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया है।
पंजाब में पटरी पर लौट रहा जनजीवन
सीजफायर के बाद पंजाब बॉर्डर पर भी हालात सामान्य होने लगे हैं। अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में लोग खाली किए गए गांवों में वापस लौटने लगे हैं। बाजारों में भी रौनक लौट रही है। हालांकि, शनिवार रात पठानकोट और सुबह अमृतसर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिनकी पुष्टि प्रशासन ने नहीं की। बॉर्डर जिलों में रात को ब्लैकआउट रहा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिरोजपुर में घायल नागरिकों से मिलने लुधियाना जाएंगे। सरकार ने युद्ध में घायल नागरिकों के सरकारी खर्च पर इलाज की घोषणा की है। फिरोजपुर से 8 ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने का आदेश दिया गया है, हालांकि कुछ का समय बदला गया है।
सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने पंजाब के 12 जिलों पर तीन दिन में ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल से हमले किए, लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया।
गुजरात में हालात हो रहे सामान्य
गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में सड़कों पर आवाजाही और दुकानों का खुलना जनजीवन की वापसी का संकेत है। हालांकि, 10 मई को सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। भुज, जामनगर और द्वारका के 94 गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पुष्टि की कि कच्छ में रात 10 बजे पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। नालिया और जखाऊ में 15 धमाकों की आवाजें सुनी गईं। भुज में सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया। कच्छ के एसपी विकास सुंडा ने बताया कि शनिवार सुबह सरक्रीक बॉर्डर पर तीन पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा की ओर आते देखे गए। एक ड्रोन का मलबा बरामद हुआ, जबकि भुज के बाहरी इलाके में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला।
9 मई की रात भी कुंवर बेट के पास ड्रोन उड़ते दिखे थे, जिन्हें भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। 8 मई को भी एक ड्रोन गिराया गया था, जो सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।
अब जमीनी, हवाई और समुद्री हमले नहीं
शनिवार शाम 5 बजे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान अब एक-दूसरे पर जमीन, आकाश और समुद्र से हमला नहीं करेंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे बाद सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दोबारा फायरिंग और ड्रोन से हमले शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें- कौन होते हैं DGMO और क्या है इनका काम! भारत-पाकिस्तान सीजफायर के पीछे इनकी अहम भूमिका