अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान : काबुल में आत्मघाती हमला, 3 स्कूलों में ब्लास्ट; 6 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को आतंकवादियों ने स्कूलों को निशाना बनाकर हमला कर दिया है। स्कूलों में तीन ब्लास्ट हुए। वहीं एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इन धमाकों की चपेट में आने से 6 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाके में मचा हड़कंप

धमाके के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।

कहां हुआ धमाका ?

जानकारी के मुताबिक, पहला धमाका स्कूल के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ। जबकि दूसरा काबुल के पश्चिम में अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास हुआ। जब बच्चे क्लास अटेंड करके बाहर आ रहे थे। बता दें कि हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है।

गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

न्यूज एजेंसी के अनुसार, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने धमाके की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

संबंधित खबरें...

Back to top button