
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर आत्मघाती हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह काबुल के शिया इलाके को निशाना बनाकर हमला किया गया है। काबुल पुलिस प्रमुख के तालिबानी प्रवक्ता ने बताया, इस आत्मघाती विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
दरअसल, जहां विस्फोट हुआ है वो शिया-मुस्लिम बहुल इलाका है। जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र इस कोचिंग सेंटर में यूनवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सुसाइड अटैक हुआ है। जिसमें हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। बता दें कि अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है।
ये भी पढ़ें- Blast in Kabul : सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, गुरुद्वारा के पास आतंकी हमला; दो की मौत
हमले की किसने ली जिम्मेदारी ?
काबुल में शिक्षा केंद्र के अंदर हुए धमाके की किसी ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान की ओर से एक साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद इस तरह हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान का एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। पहले भी हमलों में मस्जिदों और विशेष रूप से अफगानिस्तान के शिया समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया गया है।
‘छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक’
अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी प्रभारी करेन डेकर ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक है। सभी छात्रों को शांति से और बिना किसी डर के पढ़ाई करने का अधिकार है। हम पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जाहिर करते हैं।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : काबुल में आत्मघाती हमला, 3 स्कूलों में ब्लास्ट; 6 बच्चों की मौत
इससे पहले मस्जिद में हुआ था धमाका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सितंबर के महीने में धमाका हुआ था। बता दें कि ये धमाका काबुल में एक मस्जिद के पास हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। इस धमाके में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।