
बिजनेसमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को दीवा शाह से शादी करने जा रहे हैं। अपनी शादी से कुछ दिन पहले, जीत अडानी ने शार्क टैंक इंडिया में एक दिलचस्प खुलासा किया। शो में उन्होंने शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल से मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पुरानी प्रोफाइल वेबसाइट से हटा दी जाए। दरअसल, उनके स्कूल के दोस्तों ने मिडिल स्कूल में उनके नाम से एक प्रोफाइल बना दी थी, जो अब तक मौजूद है।
स्कूल के दोस्तों की शरारत बनी परेशानी
शो में जीत अडानी ने बताया, ‘जब मैं 7वीं या 8वीं क्लास में था, तो दोस्तों ने मजाक में शादी डॉट कॉम पर मेरी प्रोफाइल बना दी। मुझे नहीं पता कि किस ईमेल और फोन नंबर का इस्तेमाल हुआ। मैं सालों से इसे हटाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन अब तक यह मौजूद है। मेरी शादी होने वाली है और अभी भी आपकी वेबसाइट पर मेरी प्रोफाइल दिख रही है, इसलिए मेरी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि इसे हटा दें।’
कैसे हुई दीवा शाह से मुलाकात?
अपनी शादी को लेकर बात करते हुए जीत अडानी ने बताया कि वह अपनी मंगेतर दीवा शाह से एक फैमिली फ्रेंड के जरिए मिले थे। दोनों की सगाई मार्च 2023 में हुई थी और अब वे अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
सादगी भरा होगा अडानी परिवार का शादी समारोह
अडानी परिवार ने शादी को भव्य बनाने की बजाय इसे एक निजी और पारिवारिक समारोह तक सीमित रखने का फैसला किया है। गौतम अडानी पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि शादी में बड़े स्तर पर सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस या ग्रैंड फंक्शन नहीं होंगे। यह शादी अहमदाबाद में होगी और परिवार ने इसे एक निजी समारोह के रूप में आयोजित करेगा।
कौन हैं दीवा शाह?
दीवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कंपनी प्रा. लि. के प्रमुख हैं, जो 1976 में स्थापित एक प्रसिद्ध डायमंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। दीवा का पालन-पोषण मुंबई में हुआ और उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है। पिछले एक साल से वह अडानी फाउंडेशन के डिसेबिलिटी प्रोग्राम से भी जुड़ी हुई हैं।
जीत अडानी ग्रुप में निभा रहे हैं अहम भूमिका
जीत अडानी अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस के डायरेक्टर हैं और 2019 में उन्होंने ग्रुप को जॉइन किया था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत ग्रुप सीएफओ ऑफिस से की, जहां उन्होंने वित्तीय रणनीति, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े अहम फैसलों में योगदान दिया। फिलहाल, वह अडानी एयरपोर्ट बिजनेस का नेतृत्व कर रहे हैं और इसके विकास व संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही, वह अडानी डिजिटल लैब्स के प्रमुख भी हैं, जहां एक सुपर ऐप विकसित करने पर काम हो रहा है, जो अडानी ग्रुप की विभिन्न सेवाओं को एक ही प्लेटफार्म पर लाएगा।