
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। केवल 54 साल की उम्र में उन्होंने 23 मई की रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मुकुल देव लंबे समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि उनकी बीमारी को लेकर परिवार ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
सलमान और अजय देवगन के साथ कर चुके हैं काम
मुकुल देव ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया और सलमान खान, अजय देवगन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’, ‘कुर्बान’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मर्डर 2’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए। मुकुल की एक्टिंग में गहराई और गंभीरता ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई।
टीवी से भी बनाई पहचान
सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, मुकुल देव ने टीवी पर भी अपनी अदाकारी से पहचान बनाई थी। वह ‘कहता है दिल’, ‘सीआईडी’, और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज़ में नजर आए। उनकी गिनती उन अभिनेताओं में होती थी जो हर किरदार को सच्चाई के साथ निभाने में माहिर थे।
अचानक मौत से सदमे में फैंस
उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने उनके अचानक चले जाने पर दुख जताया। कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया।
परिवार और करीबी सदस्यों की अपील
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुकुल देव का अंतिम संस्कार पारिवारिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा और इस दुख की घड़ी में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उनके भाई और अभिनेता वीरेंद्र देव ने भी अपने बड़े भाई को याद करते हुए कहा कि, “मुकुल सिर्फ अच्छे कलाकार नहीं, एक बेहतरीन इंसान भी थे।”
फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका
बीते कुछ वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को खोया है, और अब मुकुल देव का यूं अचानक जाना एक और बड़ा झटका है। वह एक ऐसे कलाकार थे, जो हर तरह के किरदार को आत्मा के साथ निभाते थे – फिर चाहे वो विलेन हो, कॉमिक रोल हो या एक भावुक इंसान का किरदार।
मुकुल देव की अदाकारी और उनका व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा। फिल्मी पर्दे पर उनका योगदान अमिट रहेगा। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- PAK की पोल खोलने सात देशों में गए भारतीय सांसदों के दल, थरूर की अगुवाई में डेलिगेशन US और पांडा की टीम सऊदी अरब रवाना