
भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 161.280 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब तथा एक हुंडई वेन्यू कार बरामद की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
आईटीआई गोविंदपुरा के पास TRT कॉलोनी रोड स्थित खाली मैदान में संदिग्ध कार की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंचकर सफेद रंग की हुंडई वेन्यू (MP04YA8624) में सवार दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट और डिग्गी से 18 पेटियों में शराब की बोतलें बरामद की गईं। दोनों आरोपियों से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक रिकॉर्ड
- विनोद राय (35) – निवासी न्यू मिनाल रेजिडेंसी, अयोध्या नगर भोपाल। पूर्व में थाना मिसरोद में मारपीट और धमकी के मामले में गिरफ्तार।
- वैभव पाटिल (25) – निवासी कैलाश नगर, थाना अशोका गार्डन। पूर्व में थाना क्राइम ब्रांच में आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार।
- दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (अपराध) अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त अनुरक्ति सवनानी ने किया। मौके पर थाना प्रभारी अशोक मरावी एवं उनकी टीम भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- नर्मदापूरम : डांसर को चूमते दिखे बीजेपी नेता, शादी समारोह में की आपत्तिजनक हरकतें, वीडियो वायरल