इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

आर्मी के ट्रक और जिप्सी नीलामी में दिलवाने के बहाने 2.50 लाख रुपए ऐंठे , डेढ़ करोड़ रुपए ठगने की फिराक में थे जालसाज

इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ तीन शातिर बदमाशों द्वारा आर्मी की गाड़ियां दिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।आरोपियों ने स्क्रैप व्यापारी को आर्मी की 185 गाड़ियां नीलाम होने की जानकारी दी। आरोपी ने इंदौर के स्क्रैप व्यापारी को बताया कि वह लगातार झांसी के आर्मी एरिया में वह संपर्क में  था और कई बार आरोपी द्वारा फरियादी को झांसी के कैंट एरिया ले जाकर उसे यह बताया कि वह लगातार आरोपियों के संपर्क में हैं।

आरोपी ने व्यापारी से कहा कि वह उसे इन गाड़ियों का टेंडर दिलाएगा, जिसके बाद स्क्रैप व्यापारी के साथ आरोपियों ने डेढ़ करोड रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी ने आरोपी को पहली किस्त के रूप में 2.50 लाख रुपए जमा भी कर दिए। हालांकि, बाद में धोखाधड़ी की आशंका होने पर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

उत्तर प्रदेश के हैं आरोपी

एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि भवर कुआं थाना क्षेत्र के मैकेनिकल नगर में रहने वाले दिनेश माहेश्वरी पिता सोहनलाल माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश निवासी खुर्शीद अंसारी पिता अब्दुल और अब्दुल सोहराब अंसारी झांसा देकर ठगने में लगा था। उसने कई बार इंदौर से व्यापारी को ले जाकर झांसी कैंट एरिया में टेंडर दिलाने की बात की। कई बार झांसी कैंट ले जाने के बाद जालसाजों ने व्यापारी से पहली किस्त के रूप में 2.50 लाख रुपए ले थी लिए। व्यापारी को बताया गया था कि आर्मी कैंट एरिया में 185 वाहन बेचने के लिए हैं। इनमें से 100 ट्रक ,50 जिप्सी और 35 मोटरसाइकिल हैं। आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने अपने खाते में 2.50 लाख रुपए डलवा लिया और बाकी रुपयों की डिमांड कर रहे थे। इसके बाद फरियादी दिनेश माहेश्वरी ने पुलिस में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, जेल एडीजी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button