जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

उमरिया में ग्रामीणों से भरी बस पलटी, 3 की मौत, CM ने किया ने सहायता राशि देने का किया ऐलान; देखें VIDEO

उमरिया। जिले के ग्राम पंचायत धनोरा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महामहिम राज्यपाल शामिल होने पहुंच रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के प्रयास में महिलाओं को बसों में भरकर लाया जा रहा था। जो जिला मुख्यालय के घघरी नाका स्थित नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

हादसे में तीन की मौके पर मौत हुई है। बस सवार लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों के इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

सीएम पहुंचे अस्पताल, परिजनों ने किया हंगामा

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों से बात कर उनका हालचाल पूछा। इस दौरान वहां मौजूद घायलों के परिजनों ने हंगामा कर दिया है।

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम शिवराज।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख व घायलों को 50 हजार की सहायता

इस घटना के बारे में संभागायुक्त राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक टू व्हीलर को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ। प्रशासन और पुलिस के सभी अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गए। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घायलों से मिलने के लिए पहुंचे और वहां शोकाकुल परिजनों की हर बात को धैर्य के साथ सुना। इसके बाद सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में देने के आदेश अफसरों को दिए।

घायलों की लिस्ट।

कार्यक्रम के लिए लोगों को लाया जा रहा था

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम धनोरा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने पहुंच रहे थे। इस दौरान ज्यादा तादाद में भीड़ इकट्ठे हो सके इसके लिए स्थानीय स्तर पर जिले भर की ग्राम पंचायतों में महिलाओं और लोगों को लाने के लिए पशुओं के माध्यम से लाया जा रहा था। इस दौरान पाली जनपद के ग्राम पंचायत भरौला से आ रही बस घघरी ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्घटना का शिकार हो गई है। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस के आगे एक बाइक जा रही थी, जिसे चक्कर में बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और बस पलट गई। घटना में दो बाइक सवार और एक बस में सवार व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button