इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बाणगंगा इलाके में मिला युवक का अधजला शव, हत्या कर जलाने की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिल है। मामला बाणगंगा इलाके के वाल्मीकि नगर का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टि से यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। पास के ही मकान में खून के भी निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, चाकू से वार करने के बाद युवका को जलाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चाकू से वार करने बाद किया आग के हवाले

एसीपी धर्मशील येवले के अनुसार, रविवार सुबह पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि इलाके में सुनसान प्लॉट पर एक युवक का अधजला शव मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाल्मीकि नगर के जिस जगह युवक का शव मिला है, वह प्लॉट राजू सुनहरे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने चाकू से मृतक पर वार किया होगा जिसके बाद हत्या का शक ना हो इसलिए उसे जलाने की कोशिश की गई होगी। पास के ही एक कच्चे मकान से प्लॉट के रास्ते में खून के निशान मिले हैं, जिसे देखकर लगता है कि हत्या के बाद मृतक को खींचकर प्लॉट तक लाया गया था।

https://twitter.com/psamachar1/status/1650019010665168896

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि, किसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। रहवासियों से पूछताछ में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा प्लॉट मालिक राजू सुनहरे की भी तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button