
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अमावस्या के पावन दिन नर्मदा नदी में स्नान के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा ग्राम लछौरा के नींबू घाट पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। मृतकों की पहचान देवेंद्र उर्फ देवू जाट (23), करण सिरोही (20) और रामदास (38) के रूप में हुई है। जबकि एक युवक मोहित जाट को किसी तरह बचा लिया गया।
तैरते हुए पहुंचे गहराई में, तीनों की गई जान
करताना चौकी प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि देवेंद्र, करण और मोहित नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। तैरते-तैरते वे नदी के उस हिस्से में पहुंच गए जहां पानी की गहराई अधिक थी। तीनों युवक पानी में संघर्ष करने लगे। इसी दौरान घाट पर मौजूद रामदास, जो लहारपुर का निवासी था, उन्हें डूबते देख मदद के लिए नदी में कूद गया। उसने पहले मोहित को बाहर निकाला, लेकिन जब देवेंद्र और करण को बचाने दोबारा गया, तो खुद भी गहराई में डूब गया।
श्रद्धालुओं से भरा था घाट, पर नहीं मिल सकी मदद
अमावस्या के दिन होने के कारण घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन कोई भी उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सका। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
देवेंद्र जाट डगमानीमा गांव का रहने वाला था। वह किसान था। दो छोटे भाइयों का बड़ा था, दो साल पहले शादी हुई थी और उसका सात माह का बेटा है। करण सिरोही, ग्राम भुन्नास का निवासी था। अविवाहित था और खेती करता था। रामदास, लहारपुर का मजदूर था। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं।