नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आम आदमी पार्टी का कैम्पेन सॉन्ग “फिर लाएंगे केजरीवाल” लॉन्च हो चुका है। ये सॉन्ग दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाता है। यह चुनावी सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।
सॉन्ग में सभी वर्गों की झलक
इस सॉन्ग में महिला, बुजुर्ग, युवा, नौकरीपेशा, मजदूर सभी वर्गों को दिखाया गया है। सॉन्ग के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि AAP की सरकार से लोग खुश हैं और वो एक बार फिर केजरीवाल को सीएम पद पर बिठाने के लिए मतदान करेंगे। वीडियो में दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी और अन्य नेताओं की झलक भी देखी जा सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा-
कैम्पेन सॉन्ग के लॉन्च के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव दिल्लीवासियों के लिए एक उत्सव जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के लोग इस गाने का इंतजार कर रहे थे और इसे समर्पित किया गया है। केजरीवाल ने समर्थकों से आग्रह किया कि वे इस गाने को अपने जन्मदिनों और अन्य उत्सवों में बजाएं, जैसे यह 2015 और 2020 में पहले भी हुआ था।
केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है- संजय सिंह
इस कैम्पेन सॉन्ग के बारे में संजय सिंह ने कहा कि यह सॉन्ग हिट होने जा रहा है। हमारा नारा केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है और यह बात इस सॉन्ग में पूरी तरह से नजर आती है। यह सॉन्ग दिल्ली के हर घर में पहुंचेगा और दिल्ली के मतदाता भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को फिर से जिताएंगे।