ताजा खबरराष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, मनीष सिसोदिया को पंजाब की कमान; सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार (21 मार्च) को हुई बैठक में पार्टी ने पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। वह पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह लेंगे, जिन्हें अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है।

सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी

AAP ने पंजाब के राजनीतिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब पार्टी के सामने पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की चुनौती है। सिसोदिया हाल ही में राज्य में लगातार सक्रिय रहे हैं और इस बदलाव के बाद उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है।

छत्तीसगढ़, गोवा और जम्मू-कश्मीर में भी नए नियुक्ति

  • राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
  • गोवा की जिम्मेदारी पंकज गुप्ता को सौंपी गई है।
  • जम्मू-कश्मीर में पार्टी ने मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, जो वहां AAP के पहले और इकलौते विधायक हैं।

PAC बैठक में लिए गए अहम फैसले

AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई, जिसमें संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, विधायक इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद थे।

बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने यह बदलाव ऐसे समय पर किए हैं जब पार्टी दिल्ली में मिली हार के बाद अपने संगठन को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी पार्टी अपनी पकड़ बढ़ाने की योजना बना रही है। इन नए फैसलों से साफ है कि AAP आगामी चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर काम कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button