ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में सरेराह युवक की हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 46 केस

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात गैंगवार जैसी वारदात में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमित वर्मा (22) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने सरेराह अंधाधुंध फायरिंग की। गोली अमित के सिर और पेट में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

असली टारगेट था कुख्यात बदमाश राजा खटीक

पुलिस के अनुसार, यह हत्या अमित की नहीं बल्कि उसके साथ मौजूद कुख्यात बदमाश राजा खटीक को निशाना बनाकर की गई थी। आरोपी नसीम बन्ने खां और उसके साथी राजा से पुरानी रंजिश के चलते उसे मारने आए थे, लेकिन फायरिंग की चपेट में अमित आ गया और उसकी जान चली गई।

टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि राजा खटीक और नसीम के बीच लूट की रकम के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद था। इससे पहले राजा ने नसीम के साथी नदीम के साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए नसीम, वसीम और अन्य बदमाश राजा के घर पहुंचे थे।

सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे दोस्त

मृतक अमित वर्मा बरखेड़ी फाटक स्थित खटीकपुरा गली नंबर दो में रहता था और एक गार्मेंट्स की दुकान में काम करता था। शनिवार रात वह अपने दोस्त आशू खटीक के जन्मदिन पर लीलाधर कॉलोनी पहुंचा था, जहां केक कटिंग के बाद सभी दोस्त सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बदमाशों ने धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

छह राउंड फायरिंग, सिर और पेट में लगी गोली

अमित के भाई अतुल वर्मा ने बताया कि करीब छह राउंड फायरिंग की गई थी। नसीम और उसके साथी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30,000 का इनाम घोषित किया है। क्राइम ब्रांच और जोन 4 की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

VIP रोड पर तलवार लहराते दिखे आरोपी

वारदात के बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे वीआईपी रोड पर राहगीरों से विवाद करते और तलवार लहराते नजर आ रहे हैं। इससे शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

एक आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश

पुलिस ने टीला जमालपुरा निवासी अज्जु नामक युवक को हिरासत में लिया है। उससे मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां और उसके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कई जिलों में आपराधिक रिकॉर्ड

नसीम पर हत्या, लूट, अड़ीबाजी, और डकैती सहित 46 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है। भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिलों में उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। बीते वर्षों में उस पर कुल ₹40,000 तक का इनाम घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबरें...

Back to top button