ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन में संदिग्ध हालात में घायल मिले युवक की मौत, सड़क पर शव रखकर परिजनों का चक्काजाम

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने हुआ हंगामा

रायसेन। शहर में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की पहचान खरगावली निवासी हरगोविंद उर्फ लल्लू कुशवाहा (48) के रूप में हुई है, जो बीते सोमवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था घायल

हरगोविंद कुशवाहा को सोमवार सुबह रायसेन के पाटनदेव गैस एजेंसी के पास एक खाली प्लॉट में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। उसके पैर पर गंभीर चोटें थीं। परिजनों के मुताबिक, युवक को मोनू नाम का एक युवक अपने साथ ले गया था। दोनों पहले पठारी गए थे, जहां उन्होंने शराब पी। इसके बाद सुबह हरगोविंद घायल मिला, जबकि मोनू वहां से गायब था।

इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जताया शक

घटना के बाद घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रायसेन लाया गया, जहां परिजनों ने थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, एक घंटे चला हंगामा

मामला बढ़ता देख एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे तक चला ये चक्काजाम मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के रोष के कारण बेहद भावुक माहौल में बदल गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।

एक संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button