ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भीषण आग से भैरूंदा बाजार में तबाही, 6 दुकानें खाक, नपं अध्यक्ष घायल, दिग्विजय ने साधा शिवराज पर निशाना

- फायर ब्रिगेड की देरी से नाराज व्यापारी, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज

सीहोर (भैरूंदा)। जिले के भैरूंदा कस्बे में शनिवार रात जेपी मार्केट में लगी आग ने भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में आकर 4 से 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं, जबकि आग बुझाने के प्रयास में भैरूंदा नगर पंचायत अध्यक्ष मारुति शिशिर घायल हो गए। स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ी कथित तौर पर खराब होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, करोड़ों का नुकसान

शुरुआत में सुपर बूट हाउस नामक दुकान से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग तेजी से फैली और आस-पास की किराना, जनरल स्टोर, फुटवियर और कपड़े की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के अनुसार, आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग की चपेट में आई दुकानों में ‘चॉइस कलेक्शन’, ‘सुपर फुटवियर’ और अन्य दुकानों के अलावा दो रिहायशी परिसर भी शामिल हैं। कुल नुकसान का अनुमान करोड़ों में लगाया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड की देरी से व्यापारी नाराज

भैरूंदा नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड आग की सूचना मिलने के बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वाहन रास्ते में ही खराब हो गया। इसके बाद रेहटी, बुधनी, शाहगंज, इछावर और सीहोर से दमकल वाहन बुलवाए गए। रातभर चले राहत कार्य के बाद रविवार सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

नपं अध्यक्ष घायल, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

आग बुझाने में जुटे नगर पंचायत अध्यक्ष मारुति शिशिर आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों में गहरी नाराजगी देखी गई। जेपी मार्केट के व्यापारी सुबह से ही दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन की तैयारी में हैं। घटना के बाद बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की। लोगों ने उनसे नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित करने की मांग की।

दिग्विजय सिंह ने साधा शिवराज पर निशाना

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा- “कल रात लगभग 11 बजे मुझे जानकारी मिली मैंने सीहोर कलेक्टर को फोन लगाया। उन्होंने मुझे बताया कि अब आग बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है। मैंने SDM को फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। प्रश्न यह है कि बुधनी विधान सभा क्षेत्र जहां से 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हों और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां यह हालत है तो प्रदेश की क्या हालत होगी?”

जांच के आदेश, नोटिस जारी

सीहोर जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। नगर पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button